News Follow Up
मध्यप्रदेश

छात्रों के टीकाकरण में लापरवाही, 9 स्कूलों को किया सील

भोपाल । मध्यप्रदेश में 15 से 17 साल के सभी बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन जारी है।छात्रों का टीकाकरण अनिवार्य करने के बाद भी स्कूलों में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिली हैं। इसके बाद इंदौर के 5 स्कूलों सहित दो दिन में कुल 9 स्कूलों को सील किया जा चुका है। छात्रों के टीकाकरण के मद्देनजर जिले में धारा 144 लगा दी गई है। दरअसल इसतरह के पांच स्कूलों पर कार्रवाही की गई। प्रशासन ने स्कूल संचालकों और प्राचार्यो से बच्चों की वैक्सीन से जुड़ी हर जानकारी अपडेट रखने को कहा गया है। इस निर्देश की अवहेलना करने वाले स्कूलों को बंद करवा दिया जाएगा।वहीं प्रिंसिपल और संचालकों पर भी एक्शन लेने की बात कही गई है। बच्चों के वैक्सीनेशन की जांच के दौरान इंदौर के आगरा गांव स्थित सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल में 100 प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कलेक्टर ने इस स्कूल के छात्रों और प्रबंधन की तारीफ की है।स्कूल प्रबंधन को बच्चों की लिस्ट और वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट अपडेट रखने को कहा गया है, निरीक्षण के दौरान टीम से समक्ष सारा रिकॉर्ड दिखाना होगा। जिले से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रिंसिपल के पास जानकारी होनी चाहिए कि बच्चों के पहली और दूसरी डोज कब लगनी है। बच्चों द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने की जानकारी भी प्राचार्य के पास होनी चाहिए। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्कूल प्रबंधन को सख्त चेतावनी जारी दी है कि योग्य छात्रों का टीकाकरण सुनिश्चित करना स्कूलों, शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यो की जिम्मेदारी है। ऐसा नहीं करने वालों पर महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत सख्त कार्रवाही होगी।

Related posts

दूसरों की प्रगति में योगदान देना ही तरक्की का मानदंड: राज्यपाल श्री पटेल

NewsFollowUp Team

मुक्त विश्वविद्यालय की एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनायें – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

NewsFollowUp Team

जबलपुर में गैंगरेप प्रेमी ने शादी का झांसा देकर बुलाया, रेप के बाद 4 दोस्तों के हवाले किया;

NewsFollowUp Team