News Follow Up
देश

पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा

नई दिल्ली। देश आज पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले (Pulwama Attack) का आज तीसरा साल पूरा हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीदों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने लिखा कि, ‘मैं 2019 में इस दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे राष्ट्र के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को हमेशा याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।’ बता दें कि सीआरपीएफ के काफिले पर हमला 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

Related posts

मुंबई में मानसून ने दी दस्‍तक, जानें आपके राज्‍य में बारिश को लेकर IMD का अपडेट

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री मोदी ने शिवकुमार स्वामी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

NewsFollowUp Team

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों पर केंद्र क्या कर रहा

NewsFollowUp Team