News Follow Up
खेल

सुनिल गावस्कर ने इस गेंदबाज को बताया टी20 में किसी भी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजी लाइनअप की जमकर प्रशंसा की है। उनकी ये प्रतिक्रिया श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह के वापसी को लेकर आई है। उनके अनुसार जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी और भी धारदार होगीवेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने बुमराह की अनुपस्थिति में जिस तरह की गेंदबाजी की और स्कोर को डिफेंड किया वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि भारत वर्तमान में गेंदबाजी के मामले में बेहद भाग्यशाली हैस्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान सुनिल गावस्कर ने दीपक चाहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से वे गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराते हैं उसे समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल भरा है।“वे कमाल के स्विंग गेंदबाज हैं। उनकी गति भी अच्छी है। वे दिखाते नहीं हैं लेकिन अच्छी गति के साथ वो गेंद को मूव करा सकते हैं जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करता है। वे बिना गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किए गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं जिससे बल्लेबाजों को उन्हें समझने में मुश्किल आती है। यदि आपके पास ऐसे गेंदबाज हैं जिसकी वजह से भुवनेश्वर कुमार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बाहर बैठे तो लगता है भारत गेंदबाजी के लिहाज से भाग्यशाली है”बुमराह की वापसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो ऐसे गेंदबाज है जो भारतीय टीम ही नहीं टी20 में किसी भी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। उनके आने से टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत होगी। बुमराह 24 फऱवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 में वापसी करेंगे।

Related posts

भारतीय क्रिकेट टीम आज ब्रिटेन रवाना होगी

NewsFollowUp Team

टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं विक्रम राठौर, इस वजह से रेस में हुए सबसे आगे

NewsFollowUp Team

शिखर धवन ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

NewsFollowUp Team