News Follow Up
क्राइम

बिलासपुर: अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूसों सहित सौदागर गिरफ्तार… 1 देसी मेड पिस्टल एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद…हथियार बिक्री के लिए तलाश रहा था ग्राहक

बिलासपुर । सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।यह अवैध हथियारों की बिक्री में संलग्न है, तथा महाराणा प्रताप चौक के नजदीक अपने मोबाइल में देसी पिस्टल की फोटो दिखाकर अवैध हथियार बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया क़ि इस सूचना की तस्दीक हेतु टीआई अपने स्टाफ सहित महाराणा प्रताप चौक के निकट खोजबीन शुरू की गई तब एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा । जिसे तत्परता से घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर उसके पास से 1 देसी मेड पिस्टल एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया। उच्चाधिकारियों को सूचना देकर मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम अंकित साहू, पिता बलदाऊ प्रसाद साहू,उम्र 27 वर्ष निवासी पारा घाट मस्तूरी क्षेत्र का बताया जाता है। इसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर इससे आगे भी पूछताछ कर अवैध हथियारों के इस खेल में शामिल अन्य लोगों की भी पतासाजी करने की कोशिश की जाएगी।पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोहन सोनी, आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव, देवेंद्र दुबे एवं धीरेंद्र तोमर, राजेश नारंग शामिल थे।

Related posts

रात में मुरैना पुलिस सोती रह गई… चोर मालखाने का ताला तोड़कर 2 राइफल और 150 कारतूस ले गए

NewsFollowUp Team

ऑनलाईन शराब भेजने के नाम पर आईएएस जांगिड़ को ठगने वाला गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार, RBI अधिकारी बनकर इंदौर में की करोड़ों की ठगी

NewsFollowUp Team