News Follow Up
खेल

क्लीन स्वीप से बची टीम इंडिया…कप्तान मिताली राज ने रचा इतिहास

क्वींसटाउन, भारती महिला टीम ने अपनी तीनों अनुभवी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड को मात दी. भारत ने कप्तान मिताली राज, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और फॉर्म में वापसी करने वाली हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकों की मदद से पांचवें और अंतिम महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इस दौरे में मिताली ब्रिगेड ने अपनी पहली जीत दर्ज की.

भारत ने हरमनप्रीत के 66 गेंदों पर 63, मंधाना के 84 गेंदों पर 71 और मिताली के 66 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की मदद से 46 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 39 साल की मिताली ने इस मैच में हाफ सेंचुरी जड़कर नया मुकाम हासिल कर लिया है.

दरअसल, मिताली राज ने बतौर कप्तान 50वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स का नाम है. चार्लोट ने 33 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है.महिला ODI: कप्तान के तौर पर सर्वाधिक 50+ स्कोर50 – मिताली राज (भारत)33 – चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)29 – बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)28 – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)23 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)विश्व कप से पहले टीम मिताली राज समेत हरमनप्रीत कौर की बड़ी पारी टीम का हौसला बढ़ाएगी. मिताली राज ने अपने वनडे करियर में 225 मुकाबलों की 204 पारियों में 69 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है. मिताली के नाम वनडे करियर में 51.85 की औसत से 7623 रन हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी मिताली राज नंबर 1 पर हैं. दूसरे नंबर चार्लोट एडवर्ड्स का नाम हैं. चार्लोट एडवर्ड्स ने 191 वनडे मुकाबलों में 5992 रन बनाए हैं.भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन विश्व कप से ठीक पहले यह उत्साह बढ़ाने वाली जीत है. भारतीय टीम अपना विश्व कप अभियान 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगी. विश्व कप की शुरुआत 4 मार्च से होनी है.

Related posts

रणजी ट्रॉफी के बिना भारतीय क्रिकेट रीढ़विहीन,’ टूर्नामेेंट के समर्थन में उतरे रवि शास्त्री

NewsFollowUp Team

T20 क्रिकेट में नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिक ने रचा इतिहास, एक पारी में 7 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी

NewsFollowUp Team

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी केंद्र सरकार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा सम्मान समारोह

NewsFollowUp Team