News Follow Up
व्यापार

Gold Price: सोने का दाम गिरा, चांदी फ्लैट स्तर पर आई, जानिए लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली। सोने की कीमत में बुधवार को गिरावट रही, जबकि चांदी लगभग फ्लैट रही। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट और रुपये में तेजी के बीच बुधवार को दिल्ली में सोना 126 रुपये की गिरावट के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 50,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को चांदी लगभग सपाट होकर 63,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो पिछले बंद भाव 63,916 रुपये प्रति किलोग्राम थी। रुपया बुधवार को 25 पैसे की मजबूती के साथ 74.59 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में COMEX सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के साथ 126 रुपये की गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत 1,896 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि चांदी मामूली रूप से 24.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई।

Related posts

मप्र में अब 15 मई तक दोपहर 3:00 बजे तक ही खुल सकेंगी बैंक शाखाएं; राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश

NewsFollowUp Team

कोरोना और बढ़ती महंगाई के कारण इस साल भी बेरंग रहेगी होली

NewsFollowUp Team

Adani Group की कंपनियों के शेयर एक बार फिर लुढ़के, जानिए अब क्या है वजह

NewsFollowUp Team