News Follow Up
देश

Ukraine की इस ताकत को Anand Mahindra ने कहा परमाणु हथियार से अधिक शक्तिशाली …शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली, आनंद महिंद्रा उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से हैं, जो हर तरह के मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं. दुनियाभर को हैरत में डाल देने वाले Russia-Ukraine War के मामले में भी ट्विटर पर उन्होंने अपनी राय रखी हैदेश के लिए आम नागरिक आए आगेरूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) ने आम नागरिकों को देश की रक्षा के लिए आगे आने को कहा था. इसके बाद सरकार वहां आम लोगों को हथियार और प्रशिक्षण दे रही है ताकि वो रूस की सेना का मुकाबला कर सकें.न्यूयॉर्क टाइम्स के वीडियो में भी हलिब बोंडारेनको नाम के एक कंप्यूटर इंजीनियर को ये कहते सुना जा सकता है, ‘लोग यहां पर अपने हथियार पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, ताकि रूसी हमलावरों का मुकाबला किया जा सके. इस युद्ध के जल्दी समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मैं एक सामान्य नागरिक हूं और कायदे से मुझे ऐसे किसी काम में या युद्ध में शामिल नहीं होना चाहिए. लेकिन रूसी मेरे देश पर अधिकार करना चाहते हैं और हर वो चीज नष्ट करना चाहते हैं जिससे मुझे प्यार है. ऐसे में मैं इस बात को लेकर स्प्ष्ट हूं कि मैं अपने देश की रक्षा करूं, क्योंकि ये मेरा घर है.’

Related posts

रामविलास पासवान और तरुण गोगोई को मरणोपरांत पद्म भूषण

NewsFollowUp Team

हिजाब विवाद के बीच सपा नेता का बयान, ‘इसे छूने की कोशिश करने वाले का हाथ काट देंगे’

NewsFollowUp Team

सीतापुर में बारिश से अलग-अलग जगह दीवारें ‎गिरीं, 7 की मौत

NewsFollowUp Team