News Follow Up
देश

नहीं रहे फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे, 83 साल की उम्र में उन्होंने इंदौर में अंतिम सांस लीं.. 5 दिन पहले लिखा था ‘परदे के पीछे’ कॉलम का आखिरी लेख

इंदौर. जाने-माने फिल्म समीक्षक और फिल्म उद्योग को नजदीक से जानने वाले जयप्रकाश चौकसे नहीं रहे. 83 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस लीं. बुधवार शाम 5 बजे सायाजी के पीछे स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से वे गंभीर रूप से बीमार थे. वह लंबे समय से एक नामी अखबार के लिए फ़िल्म समीक्षा लिखते आ रहे थे, लेकिन गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण 4 दिन पहले ही उन्होंने अपना लोकप्रिय कॉलम पर्दे के पीछे की अंतिम किश्त लिखी थी.

लगातार 26 सालों तक अखबार में अपना कॉलम लिखने के कारण उन्होंने एक अनूठा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. उनका यह रिकॉर्ड द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. हैरत की बात यह है कि उन्हें इसका प्रमाण पत्र उनकी मौत के कुछ ही दिन पहले उनके घर पर दिया गया था. उस वक्त जारी उनकी तस्वीर यह अनुमान दर्शा रही थी कि उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं है. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों और फिल्म समीक्षा से जुड़े क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.

आखिरी कॉलम ‘परदे के पीछे’ में लिखा था- ‘यह विदा है, अलविदा नहीं….वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे पिछले काफी वक्त से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके चाहने वाले उन्हें ‘सिनेमा का एनसाइक्लोपीडिया’ कहते थे. उन्होंने बुधवार सुबह 83 साल की उम्र में इंदौर में अंतिम सांस ली. उन्होंने उपन्यास ‘दराबा’, ‘महात्मा गांधी और सिनेमा’ और ‘ताज बेकरारी का बयान’ लिखा. ‘उमाशंकर की कहानी’, ‘मनुष्य का मस्तिष्क और उसकी अनुकृति कैमरा’ और ‘कुरुक्षेत्र की कराह’ उनकी कहानियां हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने कॉलम ‘परदे के पीछे’ में आखिरी बार लिखा था. इसका टाइटल था- ‘यह विदा है, अलविदा नहीं, कभी विचार की बिजली कौंधी तो फिर रुबरु हो सकता हूं, लेकिन संभावनाएं शून्य हैं…जय प्रकाश चौकसे के कपूर खानदान और सलीम खान के परिवार से बहुत करीबी संबंध थे. उनका जन्म 1 सितंबर 1939 को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हुआ था. यहीं उन्होंने मेट्रिक की पढ़ाई की थी. जयप्रकाश चौकसे फिल्म पत्रकारिता में एक बड़े नाम थे. फिल्म जगत से जुड़े मसलों और फिल्म समीक्षाओं को काफी अहम माना जाता था.

Related posts

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने मचा रखी तबाही , उत्तराखंड, केरल के बाद प बंगाल और सिक्किम में बारिश बनने लगी मुसीबत, दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड

NewsFollowUp Team

सोने-चांदी का भाव चढ़ा, जानें आपके शहर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है

NewsFollowUp Team

CM विष्‍णुदेव साय की PM मोदी से मुलाकात, छत्‍तीसगढ़ के विकास से जुड़ी योजनाओं को लेकर हुई चर्चा

NewsFollowUp Team