News Follow Up
व्यापार

Gold Price Today: सोने का रेट आज हुआ कम, चांदी की कीमत में फिर तेजी, जानिए ताजा भाव

नई दिल्ली। गुरुवार को सोना जहां एक तरफ सस्ता हो गया वहीं, दूसरी ओर चांदी के भाव में तेजी रही। 3 मार्च को सोना और चांदी (Gold Silver Rate) के रेट जारी किए गए। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, आज सुबह (Gold Price) के कारोबार में 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price Today) 72 रुपये सस्ता होकर 51328 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, आज चांदी की कीमत में बढ़ोतरी रही और यह आज सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 540 रुपये बढ़कर 67652 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बुधवार को सोना और चांदी में भारी बढ़ोतरी रही। दिल्ली में सोना बुधवार को 1,202 रुपये की तेजी के साथ 51,889 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम थी।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूतगुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे चढ़कर 75.62 पर पहुंच गया। इसकी मुख्य वजह विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.76 पर खुला और बाद में बढ़त के साथ 75.62 के स्तर पर पंहुचा गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।इससे पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया डॉलर के मुकाबले 75.80 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.51 पर था।

Related posts

होशियारपुर में बोले राहुल गांधी- पंजाब में भाईचारा, शांति और एकता के लिए कांग्रेस पार्टी मरने को तैयार

NewsFollowUp Team

भोपाल सहित पूरे प्रदेश की अनाज मंडियां रही बंद

NewsFollowUp Team

सोने-चांदी के दामों में दर्ज की गई मामूली बढ़त, जानें क्या हैं आज के रेट

NewsFollowUp Team