News Follow Up
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में बादाम और केसिया के पौधे रोपे कादम्बिनी समिति के प्रतिनिधियों ने भी किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट पार्क में बादाम और केसिया के पौधे लगाए। कादम्बिनी समिति के पदाधिकारियों श्रीमती कादम्बिनी शर्मा, श्री प्रतीक कुमार शर्मा और श्री विक्रम श्रीवास्तव ने भी पौध-रोपण किया।कादम्बिनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति करोंद भोपाल वर्ष 1998 से निरंतर स्वछता, पर्यावरण और सामाजिक कार्य कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 116 जोड़ों की शादी की गई। समिति द्वारा गत 15 वर्षों से पर्यावरण पर पेंटिंग प्रतियोगिता की जा रही है और प्रति वर्ष 111 पौधे लगाने का लक्ष्य नियमित चल रहा है। समिति को मध्यप्रदेश शासन से भैया श्री मिश्री लाल पुरस्कार तथा पर्यावरण और सामाजिक कार्य पर एक लाख का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। गत 10 वर्ष से पुस्तक उत्सव का आयोजन भी समिति द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर, सिलाई कड़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 5,647 गरीब बच्चों को प्रशिक्षण देकर 1240 महिलायें जॉब और स्वयं का रोजगार कर रही हैं।

Related posts

कमलनाथ  बोले ज्‍योतिरादित्‍य को जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी

NewsFollowUp Team

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 मई को आएंगे उज्जैन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तैयारियों की जानकारी प्राप्त की

NewsFollowUp Team

छतरपुर में उमा भारती बोलीं- 14 जनवरी से शुरू होगा शराबबंदी अभियान, सीएम ने मुझसे कहा कि नशाबंदी अभियान भी शुरू करो

NewsFollowUp Team