News Follow Up
मध्यप्रदेश

राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्य रेखांकित- मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत के निर्माण के मंत्र के अनुरूप कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए जो कुछ किया गया है, वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विधानसभा में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए है। राज्यपाल ने इन गतिविधियों को अपने अभिभाषण में रेखांकित किया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की कठिन तथा विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश में वित्तीय खर्च में कमी नहीं आने दी गई। अधो-संरचना विकास के लिए तुलनात्मक रूप से अधिक राशि खर्च की गई है। समाज के अलग-अलग वर्गों, विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है। देश में पहली बार फसल बीमा योजना के 7 हजार 618 करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाले गये हैं। साथ ही आरबीसी 6-4 में 3 हजार करोड़ रुपए पूर्व में किसानों को उपलब्ध कराए गए थे। फसलों के नुकसान के लिए साढे़ 10 करोड़ से अधिक की राशि 49 लाख किसान परिवारों को उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण-योजना में भी सहायता उपलब्ध कराई गई है।

Related posts

कैबिनेट बैठक:3 साल में 419 डेंटल डॉक्टर्स की भर्ती होगी; नई IT पॉलिसी का प्रजेंटेशन होगा,

NewsFollowUp Team

नकली दवा और इंजेक्शन बेचने वालों को होगी उम्र कैद : डॉ.मिश्रा

NewsFollowUp Team

हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न माँगो को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गेटमीटिंग सम्पन्न

NewsFollowUp Team