News Follow Up
मध्यप्रदेशव्यापार

संपत्ति के बाजार मूल्य हेतु प्रस्तावित गाईड लाइन वर्ष 2022-23 के संबंध में बैठक संपन्न

जबलपुर, 07 मार्च, 2022 जिले के अंतर्गत आने वाले अचल संपत्तियों (भूखण्डों व कृषि) के बाजार मूल्य की संगणना हेतु बाजार मूल्य मार्गदर्शन सिद्धांतों का बनाया जाना एवं पुनरीक्षण नियम 2018 में विहित प्रावधानों के अनुरूप गाईड लाइन वर्ष 2022-23 के प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित गाईड लाइन वर्ष 2022-23 हेतु प्रचलित गाईड लाइन वर्ष 2021-22 में किये जा रहे आवश्यक विसंगति सुधार, नई कालोनी व लोकेशन जोड़ने, नये विशिष्ट ग्रामों को समाहित करने इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला जबलपुर हेतु प्रस्तावित गाईड लाइन वर्ष 2022-23 में कुल 71 लोकेशन जिनमें 50 नगरीय लोकेशन तथा 21 ग्रामीण लोकेशन में 10 प्रतिशत से कम मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई तथा 30 नगरीय तथा 25 ग्रामीण लोकेशन में 20 प्रतिशत से कम मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई अर्थात जिले की कुल 126 लोकेशन में 20 प्रतिशत से कम मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई। गाईड लाइन में शेष सभी लोकेशन में कोई मूल्य वृद्धि प्रस्तावित नहीं की गई, इस प्रकार कुल 3656 लोकेशन के मूल्य प्रचलित गाईड लाइन के मूल्यों के समान यथावत रखे जा रहे हैं। इस अवसर पर कैण्ट विधायक प्रतिनिधि सचिन जैन, कार्यपालन यंत्री जल लोक निर्माण विभाग शिवेन्द्र सिंह, कार्यपालन अभियंता जल संशाधन विभाग संकल्प श्रीवास्तव, अधीक्षक भू-अभिलेख, डायवर्सन शाखा ललित ग्वालवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जबलपुर विकास प्राधिकरण प्रशांत श्रीवास्तव, उपायुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल बी.के. अग्निहोत्री, कार्यपालन यंत्री आर.के. राजनेगी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र विनीत कुमार रजक, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विपुल माहुले और उपमहानिरीक्षक पंजीयन परिक्षेत्र प्रभाकर चतुर्वेदी मौजूद रहें। क्रमांक/897/मार्च-97/उइके

Related posts

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने टार्च की रोशनी में किया असमय वर्षा से प्रभावित फसलों का निरीक्षण

NewsFollowUp Team

यूपीएससी में अव्वल रही बेटियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई

NewsFollowUp Team

हलवाई के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, शराब के लिए 700 रुपए न देने पर की थी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या

NewsFollowUp Team