News Follow Up
खेलदेश

ICC Women’s World Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी…इस तारीख को सेडान पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा

नई दिल्ली आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच सेडान पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीत चुकी है। टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हराकर मैच जीता था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कड़वी यादें जुड़ी है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड ने 4-1 से भारतीय टीम को मात दी थी। हालांकि, उस सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर क्लीन स्वीप से खुद को बचा लिया था।

5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में हरमनप्रीत ने 63 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हरमन से एक बार फिर से वही उम्मीद होगी।न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकना होगान्यूजीलैंड की ओपनर सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स शानदार फार्म में चल रही हैं। भारतीय गेंदबाजों के सामने इन दोनों को सस्ते में आउट करने की चुनौती होगी। सोफी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 108 रन जबकि बेट्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 78 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम का ये तीसरा मैच होगा इससे पहले वे वेस्टइंडीज से रोमांचक मुकाबले में हार गई थी, जबकि बांग्लादेश को उसने 9 विकेट से आसानी से हरा दिया था।भारतीय महिला क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवनमिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादवन्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवनसोफी डिवाइन (c), सूजी बेट्स, एमेलिया केर, एमी सैटर्थवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हाना रोवे

Related posts

PM security breach : जांच के लिए स्वतंत्र कमेटी बनाने पर तैयार हुआ SC, पूर्व जस्टिस करेंगे अध्यक्षता

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

NewsFollowUp Team

वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक: पीएम मोदी

NewsFollowUp Team