News Follow Up
Uncategorized

Women’s World Cup: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास…सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप की खिलाड़ी बनी

हेमिल्टन, IND vs NZ Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने करियर में एक और नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने गुरुवार (10 मार्च) को इतिहास रच दिया है. यह कीर्तिमान उन्होंने आसीसी महिला वर्ल्ड कप में हासिल किया है. झूलन करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही हैं.

दरअसल, 39 साल की झूलन गोस्वामी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से टॉप की खिलाड़ी बन गई हैं. झूलन ने अब तक वर्ल्ड कप में 39 विकेट झटके हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन की बराबरी की है. झूलन ने 30 मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि लिन ने 20 मैच में ही यह विकेट हासिल कर लिए थे.

Related posts

हबीबगंज के बाद इस स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या मामा रेलवे स्टेशन करेगी शिवराज सरकार

NewsFollowUp Team

पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए गठित होगी एमसीएमसी

NewsFollowUp Team

243 नए मामलों के साथ भारत का ओमिक्रॉन का आंकड़ा 2,135 तक पहुंचा, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

NewsFollowUp Team