News Follow Up
कृषिमध्यप्रदेश

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अबगांव-खुर्द में चना उपार्जन केन्द्र का किया शुभारम्भ

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा के ग्राम अबगांव-खुर्द में चना उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होने नवनिर्मित वेयरहाउस का लोकार्पण भी किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने समर्थन मूल्य पर चना बेचने के लिये आने वाले पहले किसान का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उपार्जन कार्य के लिये लगाये गये इलेक्ट्रानिक तौल कांटे का पूजन भी किया। स्थानीय किसानों ने कृषि मंत्री श्री पटेल को फलों से तौल कर सम्मानित किया।कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित में नित-नये निर्णय ले रही है,जिससे फसल की लागत घट रही है और कृषि उत्पादन बढ़ रहा है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रदेश सरकार कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षतिग्रस्त होने पर किसानों को फसल बीमा के तहत बीमा दावा का भुगतान के साथ राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत किसानों को राहत राशि का भुगतान भी किया जा रहा है।ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए 25 मार्च को छोड़ेंगे तवा डैम से पानीमंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन करने से नर्मदापुरम् क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के लिये नहरों से 25 मार्च को तवा डेम से पानी छोड़ा जाएगा। क्षेत्र के किसान उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 4000 हेक्टेयर से अधिक में अतिरिक्त मूंग के उत्पादन का अनुमान है।

Related posts

उज्जैन के वीरनगर में बुजुर्ग महिला की अर्ध नग्न लाश मिली; बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

NewsFollowUp Team

छतरपुर से जबलपुर महुआ बेचने आए युवक से 1.73 लाख रुपए हड़प लिए, 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स: मंत्री डॉ. मिश्रा

NewsFollowUp Team