किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का किसानों और प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में घरेलू बिजली के बिल भरने में असमर्थ रहे 88 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करके मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गरीब जनता को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के लिये सगे भाई से ज्यादा बढ़कर हैं। उन्होंने डिफाल्टर किसानों की ब्याज राशि को माफ कर राहत प्रदान की है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 31 मार्च 2018 तक दो लाख रूपये तक के कर्ज माफी के इंतजार में ऋण किश्तें और ब्याज की राशि नहीं भरने के कारण डिफाल्टर हुए किसानों के लिए यह बड़ी राहत है। उन्होंने कहा है कि ब्याज की समस्त राशि सरकार द्वारा भरी जायेगी