News Follow Up
देशमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लिए तीसरी किश्त की राशि 14 करोड़ 48 लाख रूपये जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में “हाउसिंग फॉर ऑल” योजना में स्वीकृत बीएलसी घटक के आवासों के लिए तीसरी किश्त की राशि 14 करोड़ 48 लाख 90 हजार रूपये जारी कर दी गयी है। यह राशि उन 10 हजार 40 आवासों के लिए जारी की गयी है, जो 23 मार्च 2022 तक पूर्ण हो गये हैं। इन आवासों को कंपलीट स्तर की जियोटैगिंग के आधार पर राशि जारी की गयी। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।अपर आयुक्त सह मिशन संचालक डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय छिंदवाड़ा में 590, हरदा में 3915, जबलपुर में 794, बुधनी में 403, मुरैना में 523, नसरूल्लागंज में 663, रेहटी में 151, सागर में 36 और सतना में 2965 आवासों के लिए तीसरी किश्त की राशि जारी की गयी है।

Related posts

केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को टीके की 22.46 करोड़ खुराक कराई उपलब्ध

NewsFollowUp Team

नेशनल फुटबॉल प्लेयर ने खरगोन में सहेली को फोन पर बताया, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली,

NewsFollowUp Team

वसीम रिजवी पर पैगंबर के खिलाफ अपत्तिजनक बातें लिखने के आरोप

NewsFollowUp Team