News Follow Up
देश

हजारों महिला किसानों ने किया आंदोलन..करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट निर्माण को बताया अवैध..कृषि वन कास्त भूमि को दबाने का आरोप..जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

तुमगांव. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज हजारों महिला किसानों ने 11 सूत्रीय मांग के साथ रैली निकाली तथा धरना प्रदर्शन करते हुए सत्याग्रह किया. महिला किसानों का आरोप है कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का निर्माण अवैध तरीके से आदिवासी भूमि पर किया जा रहा है​ जिसे प्रशासनिक संरक्षण हासिल है.

इस आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता अनिल दुबे कर रहे हैं. महासमुंद के नेशनल हाईवे में स्थित गांव तुमगांव,सिरपुर, पटेवा, खल्लारी, महासमुंद आदि क्षेत्रों की महिला किसान पिछले 39 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं तथा कृषि भूमि, वन भूमि, काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का जो निर्माण किया जा रहा है, उसके विरोध में कौंवाझर हाईवे में अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज दोपहर 12 बजे से डॉ.लोहिया चौक महासमुंद में महिला किसानों द्वारा 11 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन रैली सत्याग्रह में शामिल होने के लिए एक हजार से अधिक महिला किसान पहुंची तथा अपने विरोध की आवाज बुलंद की. धरना सत्याग्रह सभा को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 3 बजे रैली निकालकर जिलाधीश कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल,मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधीश महासमुंद को सौंपा. महिला किसान सत्याग्रह का नेतृत्व महिला नेत्री डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच( कौंवाझर), मुनु बाई पटेल पूर्व सरपंच (धानापाली),ननकुनिया पारधी(खैरझिटी) नीरा ध्रुव सरपंच(कौंवाझर) डेजीरानी नेताम (बाँसकुड़ा ),संतोषी चंद्राकर (कौंवाझर) राधा बाई, ललिता सिन्हा, रामबाई सिन्हा, मंगली पटेल, रजवंतीन यदु,श्याम बाई, लता सिन्हा, नीरा बाई सिन्हा, चन्द्रवनतीं यादव,सुकवारो पटेल ( खैरझिटी)रामवती पटेल (मालीडीह),सुशीला ध्रुव (गुडरुडीह), कुंती ध्रुव (परसाडीह),जयंती पटेल ( पिरदा),विशाखा खैरवार ( बीरबिरा),संधोरी साहू ( तुमगांव) ने किया. साथ ही साथ उपरोक्त महिला नेत्रीगणों ने धरना रैली सत्याग्रह सभा को संबोधित किया

Related posts

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने खोला खजाना, राज्यों को जारी की गई 8873 करोड़ की पहली किस्त

NewsFollowUp Team

ED का शिकंजा संजय सिंह और सिसोदिया  पर  मुसीबत बना  आम आदमी पार्टी के लिए संजय सिंह और सिसोदिया का  घोटाला? 223 दिनों से जेल में बंद मनीष सिसोदिया;

NewsFollowUp Team

मसानहोली: काशी की विश्व विख्यात होली जहां मणिकर्णिका घाट के चिताओं की राख से होली खेली जाती है। वाराणसी एकमात्र शहर है, जो मृत्यु को उत्सव के रूप में मनाता है।_

NewsFollowUp Team