News Follow Up
देश

राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने की नेक पहल…किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए देंगे अपनी राज्यसभा की सैलरी

नई दिल्ली, क्रिकेट से राजनीति में आए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक नेक पहल की है. हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से पंजाब में राज्यसभा सांसद की सीट जीती है. अब किसानों के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने किसानों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके बारे में उन्होंने खुद यह जानकारी शेयर की41 साल के हरभजन सिंह ने शनिवार (16 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बतौर राज्यसभा सदस्य, मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलेरी देना चाहता हूं. मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं.’

Related posts

बिहार/ गड्ढे में पलटी कार, 5 दोस्तों की मौत..लेह-लद्दाख और वाराणसी घूमकर लौट रहे थे पांचों

NewsFollowUp Team

महाराष्ट्र: गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग… यात्रियों में मचा हड़कंप…सभी यात्री सुरक्षित

NewsFollowUp Team

GNCT बिलः केंद्र पर जमकर बरसे मनीष सिसोदिया, कहा- ‘CM केजरीवाल को रोकने के लिए उठाया गया कदम

NewsFollowUp Team