News Follow Up
देश

राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने की नेक पहल…किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए देंगे अपनी राज्यसभा की सैलरी

नई दिल्ली, क्रिकेट से राजनीति में आए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक नेक पहल की है. हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से पंजाब में राज्यसभा सांसद की सीट जीती है. अब किसानों के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने किसानों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके बारे में उन्होंने खुद यह जानकारी शेयर की41 साल के हरभजन सिंह ने शनिवार (16 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बतौर राज्यसभा सदस्य, मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलेरी देना चाहता हूं. मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं.’

Related posts

खत्म होगा टीके का संकट, जुलाई से देश में ही होगा रूस की स्पूतनिक-वी का उत्पादन

NewsFollowUp Team

रामबाण न समझें रेमडेसिविर को, असर कारक है इसका कोई प्रमाण नहीं

NewsFollowUp Team

छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद, मध्यप्रदेश में खतरनाक डेल्टा वायरस

NewsFollowUp Team