News Follow Up
व्यापार

भारतीय बाजार में Ducati का धमाका… ये दो धांसू बाइक लॉन्च

नई दिल्ली 25 अप्रैल 2022, प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने सोमवार को Multistrada V2 और Multistrada V2 S को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की. कंपनी का दावा है कि Multistrada V2 बेहतरीन कॉम्फर्ट, बेहतर हैंडलिंग एक्सपीरियंस और तकनीकी रूप से एडवांस ट्वीन सिलेंडर इंजन के साथ आती है.

प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड Ducati ने Multistrada V2 को 14.65 लाख रुपये की एक्स-शो रूम प्राइस के साथ मार्केट में उतारा है. वहीं, Multistrada V2 S की एक्स-शो रूम प्राइस 16.65 लाख रुपये होगी.स्पोर्टी है डिजाइनDucati अपनी स्टाइलिश लुक वाली बाइक लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने नई Multistrada V2 स्पोर्टी और एग्रेसिव थीम के साथ मार्केट में उतारा है. इस नई बाइक में Multistrada के कई सिग्नेचर फीचर्स हैं. इनमें क्लीन सरफेस, फ्लुइड लाइंस और अन्य सिग्नेचर फीचर्स शामिल हैं. वहीं, शीशे, एलॉय व्हील्स और कुछ अन्य फीचर्स Multistrada V4 से प्रेरित हैं.यह बाइक एग्रेसिव हैंडलैंप के साथ आती है. इसके साथ ही टर्न इंडिकेटर में एलईडी लाइट्स लगे होते हैं. वहीं, S वर्जन फुल-एलईडी हेडलैंप और Ducati Cornering Lights (DCL) के साथ आती है.पहले के मुकाबले लाइटवेटDucati का दावा है कि नई Multistrada V2 डिजाइन एलिमेंट की वजह से 2.9 किलोग्राम हल्की है. वहीं, वेट में कुल 5 किलोग्राम तक की कमी आई है. मोटरसाइकिल क्लासिक रेड पेंट थीम के साथ आती है. कंपनी ने नई Multistrada V2 में कई एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं. यह चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्युरो के साथ आती है.

Related posts

डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को चीन से यूपी के नोएडा लेकर लाएगी सैमसंग

NewsFollowUp Team

सरकार के सहयोग से छोटे और मध्यम व्यापार अर्थ व्यवस्था को पुनः दे सकते हैं गति – सुशील रामदास

NewsFollowUp Team

पेटीएम, वीजा, मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड से भी कर सकेंगे RTGS,NEFT पेमेंट- जल्द मिलेगी मंजूरी

NewsFollowUp Team