नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है. केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने अबतक आठ में से 5 मुकाबले जीत लिए हैं और वह अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बाद अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.
इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. शेयर की गई तस्वीर में भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर लड़की के गेटअप में नजर आ रहे हैं. सुंदर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘आपका नया जुनून.’