श्री मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। प्रदेश की खुशहाली, तरक्की और सबके मंगल की कामना की है।राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि रमजान की इबादत और कड़ी तपस्या के बाद ईद की खुशियाँ ईश्वर की तरफ से इनाम है। ईद की खुशियाँ गरीब और जरूरतमंद की मदद कर, मनाने में है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये। प्रदेश की धार्मिक सहिष्णुता, सद्भाव और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को मज़बूत बनाये।