News Follow Up
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराजा छत्रसाल की जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराजा छत्रसाल की जयंती पर उन्हें नमन किया और निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।महाराजा छत्रसाल का जन्म 1649 में हुआ। वे मध्य युग के महान प्रतापी योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित कर बुन्देलखण्ड में अपना राज्य स्थापित कर ‘महाराजा’ की पदवी प्राप्त की।महाराजा छत्रसाल बुन्देला का जीवन बुन्देलखण्ड की स्वतंत्रता स्थापित करने के लिए जूझते हुए निकला। उन्होंने अपने जीवन के अन्तिम समय तक आक्रमणों का सामना किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुंदेलखंड केसरी, महान योद्धा, महाराजा छत्रसाल की जयंती पर उनके संबंध में कही जाने वाली प्रभावशाली पंक्तियाँ- “इत यमुना, उत नर्मदा, इत चम्बल, उत टोंस। छत्रसाल सों लरन की, रही न काहू को हौंस॥” को उद्धृत करते हुए ट्वीट भी किया है।

Related posts

MP के 30वें राज्यपाल बने मंगूभाई पटेल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने दिलाई शपथ

NewsFollowUp Team

उज्जैन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री चौधरी को ज्ञापन देने पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता को पुलिस ने धारा 144 उल्लंघन का हवाला देकर किया गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

कोरोना संक्रमण सबसे तेज, मौतें भी जारी, फिर भी पाबंदियां नहीं

NewsFollowUp Team