News Follow Up
क्राइम

24 लाख का गांजा जब्त… ट्रक में उड़ीसा से 16 बोरियों में 480 किलो गांजा भरकर ले जा रहे थे नागपुर, दो तस्कर गिरफ्तार.. राजधानी पुलिस की कार्रवाई

रायपुर 16 मई 2022। राजधानी पुलिस ने गांजे से भरा ट्रक पकड़ा है। इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ट्रक में बोरियों में भर कर नागपुर महाराष्ट्र में गांजा की डिलवरी देने जा रहे थे। जो राजधानी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी के मुतबिक उड़ीसा के दो तस्कर ट्रक में गांजा भरकर उड़ीसा से महाराष्ट्र नागपुर के लिए निकले थे। उड़ीसा से निकले तस्कर कई जिलो की पुलिस की आँखों मे धूल झोकते हुए राजधानी तक पहुँच गए । इस दौरान राजधानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ट्रक में भरे गांजे की सप्लाई देने नागपुर महाराष्ट्र जा रहे हैये जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उरला थाने व सायबर सेल को उक्त ट्रक को पकड़ने के लिये सक्रिय किया। एसएसपी के आदेश पाकर उरला थाने व नारकोटिक्स सेल की सँयुक्त टीम ने थाना उरला अंतर्गत सिक्स लेन में घेराबन्दी की। यहाँ साईं निर्मल कम्पनी के सामने वाली रोड उरला में ट्रक क्रमांक ओआर 04 एच 0865 को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर 16 बोरियों में 480 किलोग्राम गांजा मिला(4 क्विंटल,80 किलो)। फिलहाल पुलिस इस पूरे ममले में कार्रवाई में जुट गई है ।

Related posts

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का 59 साल का प्रोफेसर 6 महीने से कर रहा था 39 साल की छात्रा से दुष्कर्म, धमकी दी

NewsFollowUp Team

बिहार में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत

NewsFollowUp Team

भोपाल के ईरानी गैंग के 5 बदमाश लूट और ब्लैकमेलिंग करते गिरफ्तार; मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में हत्या और लूटपाट कर चुके हैं

NewsFollowUp Team