News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

राष्ट्रपति करेंगे 8 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 4 नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 28 मई को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग के 154 करोड़ 78 लाख 8 हजार रूपये लागत की 8 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये लागत के 4 स्वास्थ्य संस्थाओं के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति श्री कोविंद 55 करोड़ 63 लाख रूपये लागत के 182 बिस्तर क्षमता के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज, 84 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 133 बिस्तर क्षमता के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्थोपेडिक और 32 करोड़ 34 लाख रूपये लागत के अधीक्षक कार्यालय और सेन्ट्रल ड्राग स्टोर भवन निर्माण का भूमि-पूजन भी करेंगे।इनका होगा भूमि-पूजनराष्ट्रपति श्री कोविंद देवास जिला चिकित्सालय का 400 से 500 बिस्तरीय भवन उन्नयन और निर्माण कार्य लागत 20 करोड़, जबलपुर जिला चिकित्सालय का 275 से 500 बिस्तर में उन्नयन और निर्माण कार्य लागत 44 करोड़ 78 लाख 8 हजार, सीहोर जिला चिकित्सालय और शाजापुर जिला चिकित्सालय का 200 से 300 बिस्तरीय भवन उन्नयन और निर्माण कार्य लागत 20-20 करोड़ का भूमि-पूजन करेंगे। सिविल अस्पताल गोविंदपुरा जिला भोपाल में 20 करोड़ लागत से 100 बिस्तरीय नवीन सिविल अस्पताल भवन निर्माण कार्य, नंदा नगर और कनाड़िया जिला इंदौर में 50-50 बिस्तर के 10-10 करोड़ लागत के सिविल अस्पताल भवन उन्नयन और निर्माण कार्य और 10 करोड़ रूपये लागत से महिदपुर जिला उज्जैन के 34 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन उन्नयन एवं निर्माणकार्य का भूमि-पूजन करेंगे।इनका होगा लोकार्पणराष्ट्रपति श्री कोविंद जिला चिकित्सालय मुरैना के 60 करोड़ 54 लाख रूपये लागत के 300 से 600 बिस्तरीय अस्पताल भवन उन्नयन और निर्माण कार्य, जिला चिकित्सालय गुना में 34 लाख 70 हजार रूपये लागत के 10 केएलडी ईटीपी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। बामोर जिला मुरैना के 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन कार्य और आवास-गृह निर्माण लागत 10 करोड़ 65 लाख 12 हजार रूपये और सिविल अस्पताल अम्बाह जिला मुरैना में 10 बिस्तरीय एचडीयू/आईसीयू स्थापना लागत 50 लाख 12 हजार रूपये का लोकार्पण करेंगे।

Related posts

सुल्तानगंज के अस्पताल में इलाज के लिये डाॅक्टर हैं न संसाधन, मरीज होते हैं परेशान

NewsFollowUp Team

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी रामायण, इंजीनियरिंग सिलेबस में शामिल होगा रामसेतु

NewsFollowUp Team

कोरोना संकट में CM शिवराज ने फोन पर की PM मोदी से बात, भोपाल में बैठकों का दौर जारी

NewsFollowUp Team