News Follow Up
मध्यप्रदेश

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में सभी तैयारियाँ समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। श्री सिंह ने आयोग में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने मतदान पेटी, ईव्हीएम, मतदान सामग्री, मतदान दल के गठन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने मतदान के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बारे में सभी संभागों के कमिश्नर और आईजी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करने की बात कही।श्री सिंह ने मानदेय और अन्य सामग्रियों के लिए जिलों को जरूरत अनुसार बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह, ओ.एस.डी. श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

फसल को आग से बचाने के लिए सतर्कता जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहाननरवाई में आग लगाना, रीपर का उपयोग और असावधानी पूर्वक किया धूम्रपान हो सकता है खतरनाककिसानों को नुकसान से बचाने के लिए सभी अवश्यक सावधानियाँ रखी जाएँ

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री चौहान को वैक्सीनेशन के लिए 5 करोड़ का चेक भेंट

NewsFollowUp Team

मंत्री सारंग ने की मेडिकल कॉलेजों के डीन से की चर्चा और दिये निर्देश

NewsFollowUp Team