News Follow Up
Uncategorized

पंचायत चुनाव : नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन

जबलपुर, 05 जून 2022 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल सोमवार 06 जून को पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन होगा। नाम निर्देशन पत्र इस दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी और कलस्टर सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की समयावधि बीत जाने के बाद प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 7 जून को सुबह 10.30 बजे से की जायेगी तथा शुक्रवार 10 जून को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जायेगी तथा प्रतीक चिन्हों का आबण्टन होगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को तथा दूसरे चरण में शुक्रवार 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर जिले में पंचायतों के चुनाव दो चरणों में कराये जायेंगे। पहले चरण में 25 जून को जिले के सिहोरा, कुण्डम पनागर और जबलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में तथा दूसरे चरण में 1 जुलाई को मझौली, पाटन एवं शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच, सरपंच तथा जनपद और जिला पंचायत के सदस्यों के लिये मतदान होगा। दोनों चरणों में होने वाले निर्वाचन चुनाव की अधिसूचना का सोमवार 30 मई को सुबह 10.30 बजे प्रकाशन किया गया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पंच एवं सरपंच पद तथा जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव मतपत्रों से कराये जायेंगे। जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिये गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्यों के लिये पीला, सरपंच पद के चुनाव के लिये नीला तथा पंच पद के चुनाव के लिये सफेद रंग के मतपत्रों का इस्तेमाल किया जायेगा। चुनाव के लिये डाले गये मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी। पहले चरण में शामिल क्षेत्रों में विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, मंगलवार 28 जून को एवं दूसरे चरण में शामिल क्षेत्रों में विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना सोमवार 4 जुलाई को की जायेगी। दोनों चरणों में शामिल पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के लिये मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा गुरूवार 14 जुलाई को होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण गुरूवार 14 जुलाई को तथा जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार 15 जुलाई को होगी। दोपहर 3 बजे तक प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों से ही लिये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र:- उपजिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को उन्हीं अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये जायेंगे जो दोपहर 3 बजे के पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में प्रवेश कर लेंगे। इस समयावधि के बाद रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के प्रवेश द्वार बंद कर दिये जायेंगे तथा किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। इसी के साथ दोपहर 3 बजे के पूर्व रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर चुके अभ्यर्थियों को बाहर से किसी भी प्रकार के दस्तावेज मंगाने की अनुमति भी नहीं होगी। क्रमांक/2348/जून-63/

Related posts

प्रदेश में 163 ऑक्सीजन प्लांट हुए क्रियाशील प्रतिदिन 182 मी.टन ऑक्सीजन का उत्पादन

NewsFollowUp Team

बैरागढ़ में कल होगी कैप्टन वरुण की अंत्येष्टि

NewsFollowUp Team

Bank Holidays List: मार्च का महीना हर साल बैंकिंग के लिए होता है खास…इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक…बिना देरी किए निपटा लें काम

NewsFollowUp Team