News Follow Up
खेल

पाकिस्तान की हालत हुई पतली, बाबर-रिजवान OUT, 7 खिलाड़ी पवेलियन लौटे

World Cup 2023 IND Vs PAK: इस विश्व कप में यह पहला मौका है, जब रोहित शर्मा ने टॉस जीता है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच (World Cup 2023 IND vs PAK) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने 8 ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीफ को LBW आउट किया। हार्दिक ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने इमाम-उल-हक (36 रन) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय टीम को तीसरी सफलता सिराज ने दिलाई। उन्होंने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। बाबर ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए। जिसमें सात चौके शामिल है। फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिजवान 49 रन पर आउट हुए।

DRS में बच गए मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बच गए। 13वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा ने फेंकी। गेंद सीधे रिजवान के पैड्स पर लगी। टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर ने LBW दिया। रिजवान ने डीआरएस लिया और रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए

DRS में बच गए मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बच गए। 13वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा ने फेंकी। गेंद सीधे रिजवान के पैड्स पर लगी। टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर ने LBW दिया। रिजवान ने डीआरएस लिया और रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए निकली थी।

इमाम ने जड़े एक ओवर में 3 चौके

इमाम-उल-हक ने मोहम्मद सिराज के एक ओवर में तीन चौके जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जसप्रीत ने 5वां ओवर मेडन फेंका। इससे पहले रन आउट का मौका भी बना। रवींद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट मारी। इमाम क्रीज पर पहुंच गए।

ईशान की जगह शुभमन खेलेंगे

टीम इंडिया ने शुभमन गिल की वापसी हुई है। वे ईशान किशन की जगह वापसी करेंगे। पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर बुलंद हौसले के साथ इस मैच में कदम रखा है। इतिहास को देखें तो भारत एक बार फिर जीत का परचम लहराता दिख रहा है। बाबर की सेना इस मैच की अहमियत अच्छे से जानती है, इसलिए वह इस मुकाबले में सबकुछ झोंकने को तैयार रहेगी।

Related posts

 ड्रेसिंग रूम में शमी को लगाया गले  pm मोदी ने फाइनल में हार से हताश खिलाड़ियों से मिले

NewsFollowUp Team

न्यूजीलैंड को सता रहा है रोहित शर्मा का डर, तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

NewsFollowUp Team

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा…वेंकटेश अय्यर ने लगाई रैंकिंग में 203 स्थान की बड़ी छलांग…पहुंचे इस नंबर पर

NewsFollowUp Team