News Follow Up
राजनीति

मध्यप्रदेश के बडवानी जिले में 30 उम्मीदवारों के आवेदन निरास्त कर दिए गये है जबकि 26 उम्मीदवार अभी अभी मैदान में है

बड़वानी जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन के लिए भरे गए नामांकन फार्म की जांच रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा मंगलवार को की गई। जांच के बाद विविध त्रुटियों पर 30 प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन निरस्त हो गए। वहीं जिले की चारों विधानसभा सीटों पर अब 26 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं। स्क्रूटनी की इस जांच से कयासों के बादल भी छंट गए हैं।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में चारों विधानसभा सीटों से 26 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाए गए हैं। अब विधानसभा बड़वानी में 7 उम्मीदवार, विधानसभा पानसेमल में 7 उम्मीदवार, विधानसभा राजपुर में 9 उम्मीदवार तथा विधानसभा सेंधवा में 3 उम्मीदवार शेष बचे हैं।

जांच में इनके आवेदन सही पाए गए

बड़वानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रेमसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), राजन मंडलोई (इंडियन नेशनल कांग्रेस), दीपक देवीसिंह सेंगर (भारत आदिवासी पार्टी), करण बर्मन मिस्त्री (निर्दलीय), पांडू सोलंकी (निर्दलीय), सायनाबाई पांडू सोलंकी (निर्दलीय), संदीप नरगांवे (निर्दलीय) के फार्म सही पाए हैं।

पानसेमल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चंद्रभागा किराड़े (इंडियन नेशनल कांग्रेस), दयाराम जामसिंह (आम आदमी पार्टी), श्यामराव बरडे (भारतीय जनता पार्टी), गजानंद ब्राम्हण (निर्दलीय), रमेश चौहान (निर्दलीय), राजू दयाराम (निर्दलीय), सुरतीबाई जाधव (निर्दलीय) के फार्म सही पाए गए हैं।

राजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अनिल दयाराम बड़ोले (बहुजन समाज पार्टी), अंतरसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), बालाराम बच्चन (इंडियन नेशनल कांग्रेस), जानी करण (जनहित किसान पार्टी), रविन्द्र विजय चौहान (भारत आदिवासी पार्टी), कामरेड सुखलाल झबरसिंह गोरे (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया), आनंद नंदकिशोर निगवाल (निर्दलीय), नर्मदेहर मोतीलाल (निर्दलीय), सुनिल जगदीश सोलंकी (निर्दलीय) के फार्म सही पाए गए हैं। सेंधवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतरसिंह आर्य (भारतीय जनता पार्टी), इंजिनियर नानसिंह नावड़े (आम आदमी पार्टी), मोन्टू सोलंकी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) के फार्म सही पाए गए हैं।

तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन में सही पाए गए नाम निर्देशन फार्मों को 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकेगा। नाम वापस लेने की कार्रवाई संबंधित रिटर्निग अधिकारियों द्वारा की जाएगी। यानि विधानसभा बड़वानी की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय बड़वानी में, विधानसभा राजपुर की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय राजपुर में, विधानसभा सेंधवा की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय सेंधवा में तथा विधानसभा पानसेमल की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय पानसेमल में की जाएगी।

प्रेक्षक की उपस्थिति में की गई नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा पानसेमल एवं बड़वानी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रूबल प्रखेर अग्रवाल की उपस्थिति में विधानसभा बड़वानी के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य रिटर्निंग अधिकारी बड़वानी शक्तिसिंह चौहान द्वारा किया गया।

Related posts

ये 4 M क्या है, जिसके बूते अकेली ममता बनर्जी ने BJP ब्रिगेड को किया चित

NewsFollowUp Team

राजस्‍थान में कोरोना से हुई मौत के मामलों की होगी ऑडिट, मुख्‍यमंत्री गहलोत बोले- हमारे यहां नहीं है मौत छिपाने की परंपरा

NewsFollowUp Team

एक सप्ताह में घोषित हो जाएंगे उम्मीदवार, खंडवा पर सबकी निगाहें

NewsFollowUp Team