News Follow Up
मध्यप्रदेश

 भोपाल में मतदाताओं को जागरूक करने निकाली बाइक रैली, तीन हजार बाइकर्स हुए शामिल

विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। शहर में शत प्रतिशत मतदान के लिए रविवार को मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के 15 अलग-अलग स्थानों से बाइक रैली अटल पथ पहुंची। इस दौरान अटल पथ पर एक किलोमीटर तक जाम लगा रहा। इसमें तीन हजार बाइकर्स ने हाथ में तख्तियां लेकर ‘भोपाल करेगा वोट’ का संदेश दिया।

द, गांधी नगर, आनंद नगर, बजरंग मार्केट बरखेड़ा, गोविंदपुरा, एक्सटाल कालेज जहांगीराबाद, आइटीआइ तिराहा, चांदबड़, शैतान सिंह चौराहा, कोलार, जिंसी तिराहा, मालवीय नगर और इतवारा से अलग-अलग 15 जत्थों में रैली निकाली गई, जो दोपहर 12 बजे अटल पथ पर पहुंची। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।

यह रहा बाइक रैली का रूट

इसके बाद एक बार फिर कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। जिसमें तीन हजार बाइकर्स एक साथ अटल पथ से सेकंड स्टाप, लिंक रोड नंबर दो होते हुए माता मंदिर चौराहा, मैनिट तिराहा, नेहरू नगर और भदभदा होते हुए भारत माता चौराहे पर पहुंचे। यहीं पर बाइक रैली का समापन किया गया।

कलेक्टर ने शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ

कलेक्टर आशीष सिंह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब शत प्रतिशत मतदाता मतदान करेंगे, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। इसलिए जरूरी है कि सभी मतदाता 17 नवंबर को निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें। इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करें, जिससे भोपाल मतदान के मामले में नंबर वन बन सके। वहीं कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ और स्वीप के नोडल अधिकारी रितुराज सिंह, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार, सहायक नोडल प्रभारी रितेश शर्मा के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

MP के नगरीय निकायों में प्यून से लेकर CMO तक के तबादले, लेकिन डेपुटेशन पर वर्षों से जमे अफसरों की लिस्ट जारी नहीं हुई,

NewsFollowUp Team

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 कल, पीएससी ने पहली बार यूटीडी में बनाए केंद्र

NewsFollowUp Team

CM ने कहा- नागपुर, मुंबई में केस बढ़े हैं

NewsFollowUp Team