News Follow Up
मध्यप्रदेश

 इंदौर जिले में 4666 मतदाताओं ने मतदाताओं ने चुनाव घर से मतदान का विकल्प

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जुगों के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा दी है। दिव्यांगों और बुर्जुगों को घर बैठे मतदान का विकल्प चुनना था। जिले में 4666 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान का विकल्प चुना है। छह से नौ नवंबर तक यह मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने 127 दल गठित किए है, जो घर पहुंचकर मतदान कराएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियों रिकार्डिंग भी की जाएगी।

घर बैठे मतदान के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण छह नवंबर को सुबह 6 बजे से अटल बिहारी वाजपेई कालेज से किया जाएगा। मतदान दल के लौटने के उपरांत बैलेट पेपर प्रशासनिक संकुल भवन के जिला कोषालय कार्यालय में जमा कराएंगे। अभ्यर्थियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने तथा प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाएगी।

अभ्यर्थी चाहे तो अपना प्रतिनिधि (जिसमें बीएलए भी शामिल हैं) इस प्रकिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं। इसकी सूचना अभ्यर्थी को रिटर्निंग अधिकारी को देना होगी। मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदान के दिनांक एवं समय की सूचना अलग से दी जाएगी।

चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारी कर सकेंगे मतदान

इंडोर जिले में 20 हजार के करीब अधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। यह अधिकारी और कर्मचारी 8 से 11 नवंबर तक मतदान कर सकेंगे। इसमें मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, होमगार्ड, ड्राईवर, कंडेक्टर आदि मतदान कर सकेंगे। होलकर साइंस कालेज में प्रशिक्षण केंद्र में सुबह नौ से 12 बजे तक मतदान कर सकेंगे। ऐसे कर्मचारी जिनकी निर्वाचन ड्यूटी इंदौर से भिन्न जिलों में लगी है, परंतु वे वोटर इंदौर जिले के है, वे भी नौ से 11 नवंबर के बीच उक्त फेसिलिटेशन सेंटर में वोट डाल सकेंगे।

Related posts

राजधानी में कल मिले 1561 कोरोना संक्र‎मित

NewsFollowUp Team

दीपोत्सव से पहले जमकर हो रही खरीदारी, बाजार हुए गुलजार

NewsFollowUp Team

आयोग द्वारा आयोजित इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिये आवेदन एक जुलाई तक आमंत्रित

NewsFollowUp Team