मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जबलपुर में पांच घंटे रोड शो व चुनावी सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री कटनी से सभा करने के बाद शाम 4.15 बजे हेलीकाप्टर से पनागर विधानसभा पहुंचेंगे। यहां आमसभा करने के बाद शाम 5.30 बजे कैंट विधानसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम छह बजे से गणेश चौराहा से पेंटीनाका के बीच रोड शो करेंगे। इसके बाद मानस भवन में शाम 7:15 बजे उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रात 8:15 बजे पूर्व विधानसभा क्षेत्र के घमापुर चौक में आमसभा और फिर पश्चिम विधानसभा में गुप्तेश्वर मंदिर के पास आम सभा को संबोधित करेंगे।
ऐसा होगा कार्यक्रम
सिहोरा विधानसभा प्रत्याशी सिहोरा के मंझगवा मंडल क्षेत्र में जन संपर्क करेंगे। पनागर विधानसभा प्रत्याशी, पनागर नगर मंडल, पूर्व एवं पश्चिम मंडल के वरिष्ठ कार्यकताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम की सभा आयोजित है। मुख्यमंत्री शाम चार बजे पनागर विधानसभा में प्रवेश करते हुए जनसंपर्क करेंगे। शाम पांच बजे माननीय मुख्यमंत्री कैंट विधानसभा में रोड शो पैदल मार्च कर जनसंपर्क करेंगे। शाम छह बजे उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम सात बजे पूर्व विधानसभा के अंतर्गत घमापुर चौक में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि आठ बजे पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के बाजू में आमसभा को संबोधित करेंगे।