News Follow Up
राजनीति

बसपा अध्यक्ष मायावती ने किया सवाल कांग्रेस बताए कि आरक्षण के लिए उसने अब तक क्या किया

 मध्मेंयप्रदेश विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जातिवार गणना के कांग्रेस के वादे को झूठा और फरेब बताते हुए कहा कि आज चुनाव में पिछड़ों का वोट लेने के लिए कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन यह वही कांग्रेस है, जिसने मंडल कमीशन औरकाका कालेलकर की रिपोर्ट को अपनी सरकार में लागू नहीं किया।

दमोह जिले के पथरिया में बसपा की जनसभा को संबोधित कर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता कहते हैं कि अति पिछड़े वर्ग को पूरा लाभ दिलाने के लिए जातिवार गणना होना जरूरी है, लेकिन इन्हें यह भी बताना चाहिए कि अंग्रेजों के जाने के बाद देश में लंबे समय तक उनकी सत्ता रही, तब आरक्षण देने के लिए जो सर्वे किए गए, उन पर कांग्रेस ने क्या किया?

बसपा अध्यक्ष ने लोगों से कांग्रेस और भाजपा के हवा-हवाई, प्रलोभन भरे घोषणा पत्रों के भ्रमजाल में बिल्कुल न फंसने की अपील की। कहा कि सत्ता के सिंहासन पर बैठते ही ये दोनों दल सब वादे भूल जाते हैं

Related posts

संसदीय उपचुनाव को लेकर राजनीति में उबाल, नेता ठोक रहे खम

NewsFollowUp Team

हिंदुस्तान का खाना और पाकिस्तान का गाना बजाना बर्दास्त नही किया जाएगा । ये कांग्रेस नही भाजपा की शिवराज सरकार है, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे तो कुचले जाओगे – रामेश्वर शर्मा

NewsFollowUp Team

बिहार चुनाव: बिहार के मुख्य मंत्री पर लोगों ने साधा निशाना। ट्विटर पर ‘का किये हो?’ हो रहा ट्रेंड।

News FollowUP Team