News Follow Up
मध्यप्रदेश

 इंदौर में  हुआ दोगुना  प्रदूषण का स्तर  दीपावली पर , इंदौर अत्यधिक खराब स्थिति में पहुंचा 

शहर में दीपावली पर पटाखों के शोर व धुएं से प्रदूषण बहुत बढ़ गया। महू नाका क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) का सर्वाधिक स्तर 390 तक पहुंचा। इस क्षेत्र में एक ही दिन में प्रदूषण का स्तर दोगुना हो गया। वायु प्रदूषण का स्तर अत्यधिक खराब श्रेणी में पहुंच गया। इसी तरह विजय नगर के रहवासी क्षेत्र में एक्यूआइ का स्तर 343.72 तक पहुंचा, जो अत्यधिक खराब श्रेणी में ही है।

मध्यप्रदेश  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों को देखें तो इस माह 11 दिन में से छह दिन तक इंदौर  शहर के रीगल क्षेत्र में प्रदूषण का एक्यूआइ स्तर 300 के पार ही रहा। रविवार को  के दिन दीपावली भी इस क्षेत्र में एक्यूआइ का स्तर 388 तक पहुंचा। इसी तरह पटाखों के शोर के कारण भी इंदौर शहर में ध्वनि प्रदूषण काफी ज्यादा हुआ। इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के सारे दावे फेल ही हुए।

शहर में प्रदूषण का स्तर

क्षेत्र वर्ष 2023 वर्ष 2022

विजयनगर क्षेत्र (एक्यूआइ : 343.72)

पीएम-10 260.3 219.1

एसओ 2 16.5 31.1

एनओ एक्स 38.0 44.9

पीएम 2.5 176.7 140.6

महू नाका चौराहा (एक्यूआइ: 390.63)

पीएम-10 422.7 355.5

एसओ 2 18.5 45.7

एनओ एक्स 49.1 60.64

पीएम 2.5 214.4 190.4

रीगल क्षेत्र (एक्यूआइ: 388.4)

पीएम-10 326 618

एसओ 2 35.7 57.6

एनओ एक्स 47.4 97.0

पीएम 2.5 235 320

Related posts

आज 10 हजार पोषण वाटिका का लोकार्पण करेंगे सीएम

NewsFollowUp Team

धूम्रपान करने वालों को ये खास टीका लगवाएगी सरकार, MP सहित 15 राज्‍यों में चलेगा अभियान

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आँगनवाड़ी में बच्चों के साथ फर्श पर बैठ कर की बातचीतबच्चों ने मुख्यमंत्री को सुनाई कहानी और कविताएँबच्चों से पूछा सबसे अच्छा क्या लगाता है भोजन मेंमुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुनहरी बाग स्थित आँगनवाड़ी पहुँचकर देखी व्यवस्थाएँमुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोद लिया है इस आँगनवाड़ी को

NewsFollowUp Team