News Follow Up
मध्यप्रदेश

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम इंदौर के राजवाडा में आएंगे

 शहर में प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम को देखते हुए यातायात प्रबंधन ने सोमवार को डायवर्सन जारी किया। इस दाैरान यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बांटा गया है। एयरपोर्ट से बड़ा गणपति सेक्टर 1, बड़ा गणपति से राजवाड़ा सेक्टर 2, राजवाड़ा से मृगनयनी सेक्टर 3 एवं मृगनयनी से एमवाय हास्पिटल सेक्टर 4। डायवर्सन शाम 5 बजे से 7 बजे तक जारी रहेगा।

इसमें एयरपोर्ट से राजवाड़ा रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। खंडवा रोड, भंवरकुआ से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चंदनवन नावदापंथ, दिलीप नगर कट होते हुए जाएंगे। वहीं उज्जैन रोड एवं विजयनगर की ओर से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन सुपर कोरिडोर रोड से जाएंगे। टाटा स्टील से बड़ा बांगड़दा, सुपर कोरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आवागमन कर सकते हैं।

उज्जैन से आने वाली समस्त बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रासिंग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एमआर 4 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टैंड आएंगी। उज्जैन जाने वाली समस्त बसें जीएसआईटीएस से वल्लभ नगर, एमआर 4 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन  के सामने से होते हुए रेलवे क्रासिग बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से उज्जैन जाएंगी। वहीं भारी वाहनों के लिए यह डायवर्सन दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगा।

यहां नहीं चलेंगी सिटी बसें-

1. गांधी चौक से राजवाड़ा तक का मार्ग।

2. पटेल प्रतिमा से राजवाड़ा तक का मार्ग।

3. एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला की ओर जाने वाला मार्ग।

5. बड़ा गणपति से नगर निगम, गांधी चौक की ओर जाने वाला मार्ग।

6. कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजवाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग।

7. एयरपोर्ट से कालानी नगर, मरीमाता की ओर जाने वाला मार्ग।

8. परदेशीपुरा से डीआरपी लाईन की ओर जाने वाला मार्ग।

9. मालवा मिल चौराहा से राजकुमार ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।

10. मालवा मिल चौराहा से विश्रांति, भंडारी ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।

11. जीएसआईटीएस से राजकुमार ब्रिज ,डीआरपी लाईन से होते हुए मरीमाता चौराहा तक की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था-

– दलाल बाग मैदान।

– मल्हार आश्रम।

– चिमनबाग मैदान।

– खालसा कालेज।

– लालबाग पैलेस।

– दशहरा मैदान।

Related posts

मध्य प्रदेश के उपचुनाव का फैसला आज

NewsFollowUp Team

प्रदेश में लागू नहीं की गई पांचवीं व छठवीं अनुसूची

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिवनी एसपी को हटाने के दिए निर्देशथाना और चौकी स्टाफ भी बदला जाएघटना की एसआईटी से जांच होगीप्रभावित परिवारों को मिली प्रशासन से सहायता

NewsFollowUp Team