News Follow Up
मध्यप्रदेश

बढ़ेगा कर्मचारियों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता  विधानसभा चुनाव के बाद

मध्‍य प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों का चार प्रतिशत  महंगाई भत्ताअब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव   के बाद ही बढ़ेगा।

मध्‍य प्रदेश वित्त विभाग ने केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी, जो अभी नहीं मिली है। शुक्रवार को मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। ऐसे में, अब इसके बाद ही इस संबंध में निर्णय होगा।

मतदान के बाद दिया जाएगा मार्गदर्शन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि यह ऐसा विषय नहीं है कि जिस पर तत्काल अनुमति आवश्यक हो, इसलिए मतदान के बाद इस संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री श‍िवराज ने दी थी यह जानकारी

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजने की जानकारी इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करके दी थी।

Related posts

बस्तर में नक्सली बने, MP के आदिवासी वैसे ही यहां भी हथियार उठाएंगे MP के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया बोले

NewsFollowUp Team

तिरंगे के अपमान को लेकर कांग्रेस उतरी मैदान में

NewsFollowUp Team

गरीब का अन्न, गरीब के घर पहुँचे : मुख्यमंत्री श्री चौहानगरीब का हक मारने वालों के विरुद्ध करें कठोर कार्यवाहीशासन की योजनाओं का जिले में ठीक से हो क्रियान्व

NewsFollowUp Team