News Follow Up
मध्यप्रदेश

 उज्जैन में पहले दो घंटे में 13.88 प्रतिशत मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में विधानसभा चुनाव मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को सुबह सूर्योदय के साथ प्रारंभ हुई। पहले 2 घंटे में सुबह 9:00 बजे तक 13.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिले के साथ विधानसभा क्षेत्र में शामिल तराना विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 17.23 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद घटिया में16.64 प्रतिशत, महिदपुर में 15.56 प्रतिशत, नागदा – खाचरौद में 15.8 प्रतिशत, बड़नगर में 13.71 प्रतिशत, उज्जैन दक्षिण में 10.82 प्रतिशत, उज्जैन उत्तर में 9.31 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मतदान की आहुति देने के लिए सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह रहा।

सभी ने लाइन में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया और मतदान के बाद कई लोगों ने अपनी फोटो इंटरनेट साइट पर साझा कर अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की। मतदान के 90 मिनट पहले मॉक पोल की प्रक्रिया हुई।

सुबह 7 बजे संभाग आयुक्त, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त ने परिवार संग मतदान किया। सांसद अनिल फिरोजिया ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। वह मतदान करने बुलेट पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे थे। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूखेड़ा, कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी, उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर मोहन यादव, कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने भी मतदान किया।

अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सुबह से ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सक्रिय नजर आए। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला। मालूम हो कि मतदान की प्रक्रिया जिले में बनाए गए 1827 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। जिले के 15 लाख से अधिक मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर (मतदान कर ) 52 प्रत्याशियों में से अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनेंगे। जो प्रत्याशी सर्वाधिक मत पाएगा वहीं विधानसभा सदस्य की शपथ लेकर विधायक कहलाएगा। जनमत का फैसला आज एवं में लॉक हो जाएगा जो 3 दिसंबर को मतगणना पक्ष सुना दिया जाएगा।

Related posts

 आरिफ मसूद और  ध्रुवनारायण सिंह के बीच होगा भोपाल(मध्य) सीट के लिए मुकाबला

NewsFollowUp Team

छतरपुर और खजुराहो में रेल सुविधाओं के विस्तार से पर्यटन और विकास को गति मिलेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

जबलपुर GRP ने युवक को दबोचा एक व्यापारी का पैसा लेकर मुंबई जा रहा था आरोपी, एक ट्रिप के मिलने थे 2 हजार

NewsFollowUp Team