विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को पहले की तरह सामान्य अवकाश दिए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। चुनाव के चलते अभी तक तक सीमित अवधि के लिए ही अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश थे। डीजीपी ने यह भी कहा है कि तीन दिसंबर को चुनाव के परिणामआने के बाद कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पहले से ही अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।