News Follow Up
मध्यप्रदेश

 भोपाल मंडल में एनआइ के कार्य की वजह से कई ट्रेनों को किया रद।

 रेलवे ने एक बार फिर पटरियों की मरम्मत से लेकर पटरियों के संरक्षा का काम तेज कर दिया है। इस कड़ी में ट्रेनों को रद करने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। पमरे के भोपाल मंडल में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों में प्रीएनआइ व एनआइ कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 27 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

जनशताब्दी एक्सप्रेस को 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक रद

रेलवे ने गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक रद कर दिया है। वहीं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इधर गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 7 से 9 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 11 दिसंबर को रद रहेगी।

  • गाड़ी संख्या 11601-02 बीना-कटनी मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 06603-04 बीना-कटनी मुड़वारा 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ।
  • गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक ।
  • गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ।
  • गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक।

इनका बदला मार्ग

  • गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक बदले मार्ग से जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

Related posts

ब्लैक फंगस पीडित 90 मरीजों के 48 घंटे बिना इंजेक्शन के ही निकल गये

NewsFollowUp Team

Mission Earth Madhya Pradesh: मिशन अर्थ कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

NewsFollowUp Team

इंदौर में प्रिंस ज्वेलर्स की शटर उठाकर अंदर घुसे, पांच लाख के जेवर लेकर हो गए फरार, इसमें पांच बच्चे शामिल

NewsFollowUp Team