News Follow Up
Uncategorized

विधानसभा चुनाव:- कलेक्टर ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्विद्यालय पहुँचकर मतगणना की अंतिम दौर की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान श्री सुमन ने आठों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्षों का भ्रमण कर इटीपीबीएस के क्यूआर कोड की स्केनिंग, डाक मतपत्रों एवं ईव्हीएम के मतों की गणना तथा मतगणना के चक्रवार परिणामों का सारणीनियन एवं घोषणा के लिये की गई व्यवस्थायें भी देखीं। कलेक्टर ने इस मौके पर मतगणना कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने तथा मतगणना की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके पहले उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांगरूम का भी निरीक्षण किया तथा निरीक्षण रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये। क्रमांक/3937/दिसम्बर-03

Related posts

MP में ​​​​​​​आंगनबाड़ियां भी खुलीं, शादी में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त हट सकती है

NewsFollowUp Team

जबलपुर में जंगली हाथी की मौत, वन विभाग में खलबली

NewsFollowUp Team

पहले टी-20 मैच ये पांच भारतीय खिलाड़ियों ने , कीवियों के खिलाफ जीत में निभाई अहम भूमिका

NewsFollowUp Team