News Follow Up
मध्यप्रदेश

 गोविंदपुरा क्षेत्र से 106668 लाख मतों से जीतीं कृष्णा गौर, प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी जीत

 जिले की सात विधानसभा सीटों में भाजपा का सबसे पुराना गढ़ गोविंदपुरा एक बार फिर पूरी ताकत से उभरकर सामने आया है। देश की नवरत्न कंपनी भेल और गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र में श्रमिक नेता से उभरकर मुख्यमंत्री तक पहुंचने वाले बाबूलाल गौर ने रिकार्ड आठ बार विजयश्री हासिल करके जो मजबूत नींव बनाई थी, उसे उनकी बहू कृष्णा गौर ने न केवल बरकरार रखा, बल्कि एक लाख से अधिक मतों से जीतकर इसकी मजबूती में कोई कमी नहीं आने दी है।

इस सीट पर जिले में सबसे ज्यादा तीन लाख 93 हजार 213 मतदाता हैं, इस मतदान में दो लाख 47 हजार 854 मतदाताओं अर्थात 63.03 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। इस सीट पर पांच दशकों से भाजपा की मजबूत पकड़ है। गौर परिवार की सीट पर इस बार कांग्रेस मैदान में मजबूती से खड़ी भी नहीं हो पाई। कृष्णा गौर की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र साहू झूमरवाला की अपने क्षेत्र में पहले से सक्रियता नहीं रही थी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने क्षेत्र को नापने की कोशिश तो की, लेकिन बड़े इलाके में सब तक पहुंच नहीं पाए।

क्षेत्र में अच्छी पकड़

राजधानी की महापौर भी रह चुकी कृष्णा गौर की अपने विधानसभा क्षेत्र में गजब की पकड़ है। छोटे-छोटे आयोजनों में बुलाए जाने पर भी वे उपस्थिति जरूर दर्ज कराती हैं। महिलाओं से उनका बहनापा है तो पुरुष मतदाता की बहन, बेटी, बुआ बनकर रिश्ता जोड़ लेती हैं। एक बार के महापौर रहने के बाद विधानसभा चुनावों में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने से वरिष्ठता और महिला कोटे से मंत्री पद की दावेदार भी बन गई हैं।

भोपाल जिले में सबसे बड़ी जीत

जिले की गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने एक लाख छह हजार 668 मतों से प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है।जबकि भोपाल जिले में पहली सबसे बड़ी जीत उन्होंने प्राप्त की है। वहीं हुजूर से रामेश्वर शर्मा ने भोपाल जिले में दूसरी बड़ी जीत कुल 97 हजार 910 मतों से प्राप्त की है। पिछले 2018 चुनाव की अपेक्षा कृष्णा गौर को 60 हजार 309 और रामेश्वर शर्मा को 82 हजार 185 अधिक मत मिले हैं।

सातों विधानसभा क्षेत्र में जीत का अंतर

विधानसभा क्षेत्र – प्रत्याशी – अधिक मत मिले

बैरसिया – विष्णु खत्री – 25397

उत्तर – आतिफ अकील – 26987

नरेला – विश्वास सारंग – 24569

दक्षिण-पश्चिम – भगवानदास सबनानी – 15833

मध्य – आरिफ मसूद – 15891

हुजूर – रामेश्वर शर्मा – 97910

गोविंदपुरा – कृष्णा गौर – 106668

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में ढाई हजार मतदाताओं ने दबाया नोटा

जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में से सबसे अधिक गोविंदपुरा में ढाई हजार मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। जबकि सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 हजार 485 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया है। जो कि पिछले विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 से एक हजार 146 कम हैं। पिछले चुनाव में सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 हजार 631 मतदाताताओं ने नोटा पर अपना मत दिया था।

विधानसभा चुनाव 2023 में नोटा

विधानसभा क्षेत्र – नोटा मत

बैरसिया -1829

उत्तर – 766

हुजूर – 2135

मध्य – 1151

गोविंदपुरा – 2561

नरेला – 878

दक्षिण -पश्चिम – 1189

कुल – 10485

Related posts

मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर का कोविड-19 से निधन

NewsFollowUp Team

अब वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग में दलाली, एक स्लॉट से 1000 रुपये तक की वसूली!

NewsFollowUp Team

आइसोलेशन वार्ड से भागे चार कोरोना पॉजिटिव, एक तो समोसे बेचता मिला

NewsFollowUp Team