News Follow Up
देश

92 विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ आज संसद का बहिष्कार कर सकता है I.N.D.I.A. गठबंधन

 संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार का दिन भी भारी हंगामेदार रह सकता है। इस सत्र में अब तक 92 विपक्षी सदस्यों को हंगामा करने के कारण पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल सभी दल आज संसद की कार्यवाही का बहिष्कार कर सकते हैं।

संसद की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

वहीं दिन में 3 बजे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 27 दल शामिल होंगे। बैठक से पहले संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करने के नाम पर विपक्षी दल एक साथ नजर आते दिख रहे हैं।

विपक्षी सदस्यों को भारी पड़ा हंगामा, अब तक 92 सस्पेंड

  • लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 विपक्षी सदस्य अब तक किए जा चुके निलंबित
  • शीतकालीन सत्र में अब तक निलंबित हो चुके हैं कुल 92 विपक्षी सदस्य
  • विपक्षी दलों ने कहा, यह लोकतंत्र की हत्या और सरकार की तानाशाही
  • सरकार बोली, स्पीकर व सभापति का अपमान कर किया असंसदीय व्यवहार

Related posts

राज्यपाल ने कहा- हिंसा तुरंत बंद हो, दीदी का जवाब- अभी तक चुनाव आयोग के हवाले था बंगाल

NewsFollowUp Team

PM मोदी आज करेंगे वर्चुअल समिट बैठक की मेजबानी, समिट में शामिल होंगे 5 देशों के प्रेसिडेंट

NewsFollowUp Team

कर्नाटक में भारी बारिश से जान माल का काफी नुकसान, अबतक 24 लोगों की मौत, 24-25 को केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

NewsFollowUp Team