News Follow Up
देश

ED ने फिर बढ़ाईं अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए भेजा समन

 कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उनको 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन भेज दिया है। यह ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को भेजा गया दूसरा समन है।

अरविंद केजरीवाल से ईडी शराब घोटाले मामले में पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने उनको 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन उस दौरान वह पेश नहीं हुए थे। उनका इस बार भी ईडी के सामने पेश होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि वह 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना मेडीटेशन में रहेंगे। केजरीवाल 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए निकल जाएंगे। आप की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि वह विपश्यना के अभ्यास के लिए कहां जा रहे हैं। आप ने बताने से साफ इनकार कर दिया है।

पिछले साल भी गए थे विपश्यना

अरविंद केजरीवाल विपश्यना में मेडीटेशन के लिए जाते रहते हैं। वह पिछले साल भी मेडीटेशन के लिए रवाना हो गए थे। इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के काम को संभाला था। अब मनीष सिसोदिया भी कथित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

Related posts

कोलकाता निगम चुनाव में दीदी का खेला; TMC को 130 से ज्यादा सीटों पर बढ़त, कुल 144 सीटों पर हुआ था चुनाव

NewsFollowUp Team

हिमाचल प्रदेश भी पंजाब रियासत का हिस्सा रहा, सीएम जयराम तिरंगा नहीं फहराने देने वाले

NewsFollowUp Team

1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे

NewsFollowUp Team