News Follow Up
देश

तनिष्क ज्वेलर्स की एक विज्ञापन पर मचा बवाल, बॉयकॉट तनिष्क रहा ट्रेंड पर।

9 अक्टूबर को मशहूर ज्वैलरी ब्रांड, तनिष्क, ने यूट्यूब पर एक विज्ञापन जारी किया जिसको लोगों द्वारा नाकारा जा रहा है और ट्विटर पर मंगलवार के दिन हैशटैग बॉयकॉट तनिष्क ट्रेंड पर रहा।

हालाँकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके बचाव में उतरे हैं।
उनका कहना है की जो भी लोग तनिष्क के विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं क्या वे अपनी तनिष्क ज्वैलेरी को फेक देंगे या आधे दाम में बेचेंगे? एक अन्य यूजर का कहना है की तनिष्क को बॉयकॉट करने से पहले हमारे संविधान में जो लिखा है उसे पढ़ो और समझो।

असल में इस यूट्यूब विज्ञापन में यह दिखाया जाता है की एक मुस्लिम परिवार अपनी हिन्दू बहु की गोद भराई की तैयारियां कर रही है। इस विज्ञापन द्वारा हिन्दू और मुस्लिम एकता को दर्शाने की कोशिश की गयी है। हालाँकि नकारे जाने के बाद तनिष्क ने यूट्यूब से अपने इस वज्ञापन वाले वीडियो को हटा दिया। लोगों का कहना है की ये विज्ञापन लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है। गौरतलब है की पिछले दिनों सर्फ एक्सेल, जो की वॉशिंग पाउडर ब्रांड है, के द्वारा भी एक विज्ञापन चलाया गया था जिसमें हिन्दू मुस्लिम सामंजस्य को दिखने की कोशिश की गयी थी मगर उसे भी लोगों ने स्वीकार नहीं किया।

Related posts

पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बोला- भारत से भागा नहीं, जानिए देश छोड़ने की क्या बताई वजह

NewsFollowUp Team

हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 21साल बाद मिला भारत को वापिस मिस यूनिवर्स का खिताब

NewsFollowUp Team

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने को ऐक्शन

NewsFollowUp Team