News Follow Up
देश

 नए साल में आधे से ज्यादा दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

भारत में बैंक जनवरी 2024 महीने में 16 दिन बंद रहेंगे। जिन लोगों को बैंकिंग से जुड़े काम हैं। उन्हें छुट्टियों की तारीखों का ध्यान रखना चाहिए। ये हॉलिडे सिर्फ बैंक शाखा तक सीमित रहेगी। आप छुट्टियों के दिन अपना काम मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं के जरिए कर पाएंगे।

जनवरी 2024 में चार रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार समेत 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। 15 जनवरी को मकर संक्रांति और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं, कई राज्यों में कुछ त्योहार होते हैं। उस दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा। जनवरी 2024 में त्योहार और शनिवार-रविवार मिलाकर 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। 

7 जनवरी 2024- रविवार

11 जनवरी 2024- मिशनरी दिवस के कारण मिजोरम में बैंक अवकाश रहेगा।

12 जनवरी 2024- स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

13 जनवरी 2024- महीना का दूसरा शनिवार

14 जनवरी 2024- रविवार

15 जनवरी 2024, मकर संक्रांति और पोंगल के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

16 जनवरी 2024- टुसू पूजा के कारण असम और पश्चिम बंगाल में बैंक अवकाश रहेगा।

17 जनवरी 2024- गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते कई प्रदेशों में बैंक अवकाश रहेगा।

20 जनवरी 2024- रविवार

23 जनवरी 2024- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, कई राज्यों में बैंक बंद

25 जनवरी 2024- राज्य दिवस, हिमाचल प्रदेश

26 जनवरी 2024- गणतंत्र दिवस, देश में बैंक बंद रहेंगे।

27 जनवरी 2024, चौथा शनिवार

28 जनवरी 2024- रविवार

31 जनवरी 2024- एमआई-डैम-मी-फी, असम में छुट्टी रहेगी।

Related posts

देश भर में एयरटेल ब्रॉडबैंड व मोबाइल सेवाएं कुछ देर तक पूरी तरह से ठप, यूजर्स ने की शिकायत

NewsFollowUp Team

प्रधान मंत्री द्वारा हुआ श्री बालासाहेब विखे पाटिल जी की आत्मकथा का विमोचन।

News FollowUP Team

मथुरा में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने बच्चे को इस कदर पीटा की हो गई उसकी मौत, आरोपी टीचर गिरफ्तार

NewsFollowUp Team