News Follow Up
देश

थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 15,700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी का विशेष विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से पीएम रोड शो के रूप में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के बोइंग विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद अयोध्याधाम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे।

पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। स्वस्ति वाचन और पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत होगा। साधु-संतों की भी इसमें भागीदारी होगी।

रेलवे स्टेशन पर करीब 40 मिनट के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी फिर एयरपोर्ट जाएंगे। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

  1. अयोध्या – आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. अयोध्या – दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस
  3. कोयंबटूर-बेंगलुरू सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. मेंगलोर-मडगांव वंदे भारत
  5. श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत
  6. अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत
  7. जालना-मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत
  8. मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस

Related posts

नए पोर्टल पर रोज फाइल हो पा रहे है सिर्फ 40 हजार रिटर्न, ऐसा रहा तो 6 करोड़ रिटर्न भरने में लगेंगे चार साल

NewsFollowUp Team

केंद्र की मोदी सरकार का फैसला, अयोध्या में बने नए इंटरनेशन एयरपोर्ट का नाम होगा महर्षि वाल्मिकी

NewsFollowUp Team

अधीर रंजन चौधरी की मांग- सुरक्षा चूक पर संसद में बयान दें पीएम मोदी

NewsFollowUp Team