News Follow Up
मध्यप्रदेश

बम की आशंका में मिसरोद स्टेशन पर रोकी गई नर्मदा एक्सप्रेस, देर रात तक होती रही जांच

शुक्रवार उज्जैन से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को बम की सूचना के बाद मिसरोद में रोक दिया गया। अधिकारी पूरे मामले में पुष्टि नहीं की। लेकिन रात के 10.30 से 1.15 तक लगातार सर्च अभियान चलाया गया। डॉग स्कॉड की मदद से भी हर कोच की जांच की जा रही है। इधर ट्रेन में यात्रा कर रहे राजा पटेल ने बताया की काफी देर से ट्रेन रुकी हुई है। लेकिन कोई सही कारण नहीं बता रहा है। सभी लोग परेशान हैं।

यात्रियों से उनके आस पास के समान की जांच की करने लिए आरपीएफ के जवान कह रहे हैं। अनजान समान को चिन्हित कर आरपीएफ को जानकारी देने को कहा जा रहा है। वही यात्री डरे हुए है।

Related posts

जनकगंज इलाके में बदमाश ने घर में घुसकर पति-पत्नी काे मारी गाेली

NewsFollowUp Team

भगवान परशुराम के दुष्टों के विनाश और सज्जनों के उद्धार के संकल्प के अनुरूप कार्य कर रही है राज्य सरकार :मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

पूर्व विधानसभा क्षेत्र जबलपुर में तो बेरोजगारों की भी मन रही ‘चुनावी’ दीवाली

NewsFollowUp Team