News Follow Up
मध्यप्रदेश

 प्रशासन, तेल कंपनी डीलर, ड्राइवर व एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक के बाद शहर के पंप पर पहुंचे टैंकर

 दो दिन से चल रही ट्रक, बस चालकों की हड़ताल के कारण मांगलिया स्थित इंडियन आयल कंपनी के डिपो से टैंकरों से तेल वितरण प्रभावित हुआ। यही वजह है कि सोमवार को शहर के कई पंप तेल खत्म होने के कारण बंद रहे है, वहीं कुछ पेट्रोल पंपों पर जहां पेट्रोल व डीजल उपलब्ध था, वहां पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रहीं।

दोपहर एक बजे इंडियन आइल कंपनी के मांगलिया डिपो में अपर कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे और तेल कंपनी के पदाधिकारियों के साथ पेट्रोल पंप डीलर, ड्राइवर व एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। अपर कलेक्टर की समझाइश के बाद डीलर व ड्राइवर पुलिस सुरक्षा में इंदौर शहर के अंदर मौजूद पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल पहुंचाने के लिए तैयार हुए। पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह वासु के मुताबिक सोमवार शाम सात बजे तक पुलिस सुरक्षा में शहर के पंपो पर 70 टैंकर भेजे गए।

कानून लागू हुआ तो हमारे बच्चों का क्या होगा

अपर कलेक्टर-पुलिस सुरक्षा में डिपो से गाड़ियां शहर में भेजी जाएंगी।

ड्राइवर-क्या पंप पर वाहन ले जाने के बाद वापस डिपो आने के लिए पुलिस सुरक्षा होगी।

अपर कलेक्टर- हां, पुलिस वाहन खाली टैंकरों को छोड़ेंगे।

ड्राइवर- जो नया कानून आ रहा है उससे ही सभी ड्राइवरों को आपत्ति है। जो कानून लागू होगा तो हमारे बच्चों का क्या होगा।

अपर कलेक्टर- वो कानून अभी लागू नहीं हुआ है। आप समझें, कानून में संशोधन चाहते हैं तो अपनी बात सरकार के सामने रखें। ज्ञापन दें। देशभर में आप लोगों ने जो विरोध प्रदर्शन किया, यह मुद्दा राज्य व केंद्र स्तर पर हाइलाइट्स हो गया है।

ट्रक आपरेटर एसो. अध्यक्ष- हमने पीएम मोदी को पत्र भेजा है और आल इंडिया की एक बैठक भी होने जा रही है, उसमें जो भी निर्णय होगा आगे की रणनीति बनाएंगे। हम भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं। सभी ड्राइवर शहर के पंपों पर टैंकर ले जाएंगे।

शाम छह बजे डिपो से निकले टैंकर

ड्राइवर के तैयार होने के बाद दोपहर 1.47 बजे टैंकरो को फीलिंग के लिए मांगलिया डिपो में प्रवेश दिया गया। इस दौरान बाहर डीलर व ड्राइवर जमा रहे। पुलिस व्यवस्था के लिए लसूड़िया थाने के बल के अलावा मांगलिया पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह तोमर भी पहुंचे तो रविवार की हुए विवाद व अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को फिर से डिपो के बाहर उनके साथ ड्रायवर्स का विवाद हुआ।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को फोन किया फिर प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति को संभाला। शाम छह बजे डिपो में सभी टेंकरों को क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश दिया गया। आमतौर पर जहां इस डिपो सुबह 8 से 5 बजे तक पेट्रोल टैंकरों को दिया जाता है, वहीं शाम छह से देर रात तक डिपो में टैंकरों को प्रवेश दिया गया और बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

मांगलिया डिपो से टैंकरों से पेट्रोल-डीजल वितरण

30 दिसंबर-104 टैंकर

31 दिसंबर-3 टैंकर (पुलिस पंप के)

1 जनवरी- 70 टैंकर शाम 7.30 बजे तक

Related posts

17 महीने बाद महाकाल की भस्मारती में अरसे बाद श्रद्धालुओं के जयकारे से गूंजा मंदिर

NewsFollowUp Team

रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को गलत ठहराया; योगी सरकार पर निशाना साधा,

NewsFollowUp Team

सरकार ने कलेक्टर्स से कहा, सवा महीने में करो परिसीमन; सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर सुनवाई 17 को

NewsFollowUp Team