News Follow Up
देश

 ED सूत्रों के हवाले से खबर, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी नहीं होगी, जारी होगा चौथा नोटिस

 दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब AAP नेताओं ने आशंका जताई है कि उनके नेता को आज गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि, ईडी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। चौथा नोटिस जारी करने की तैयारी है।

इस बीच, दिल्ली में केजरीवाल के निवास के बाहर सुबह से हलचल तेज है। नेता पहुंचने लगा हैं। यदि ईडी गिरफ्तार करने की कोशिश करती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीसरे नोटिस पर भी केजरीवाल गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने खुद के पेश होने के नोटिस को गैर कानूनी करार दिया।

AAP को आशंका केजरीवाल के घर पड़ेगा ED का छापा

पार्टी नेताओं आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह ने बुधवार रात दावा किया कि गुरुवार सुबह ईडी केजरीवाल के निवास पर छापा मारने की तैयारी में है। इसके साथ ही केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर एक्स पर पोस्ट किया। इसके एक मिनट बाद पार्टी से राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने और इसके एक मिनट बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक्स पर पोस्ट किया।

तीनों नेताओं ने लिखा- सुनने में आ रहा है ईडी सुबह केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है।

किन धाराओं के तहत हो सकती है केजरीवाल की गिरफ्तारी?

सवाल उठता है कि क्या वाकई ईडी के पास केजरीवाल को गिरफ्तार करने का कोई वाजिब कारण है? जवाब है हां। दरअसल, आम आदमी पार्टी को आशंका है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धारा-19 के तहत ईडी को अधिकार है कि लगातार तीन बार समन के बाद भी अगर कोई पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होता है, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

Related posts

कर्नाटक में छात्रों ने तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगाया, धारा 144 लागू

NewsFollowUp Team

केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को टीके की 22.46 करोड़ खुराक कराई उपलब्ध

NewsFollowUp Team

देश के आठ राज्यों में जारी है पूर्ण लाकडाउन

NewsFollowUp Team