News Follow Up
विदेश

दुर्लभ चिड़िया जो आधी नर है और आधी मादा।

वेस्टमोरलैंड काउंटी के पाउडरमिल नेचर रिज़र्व में एक दुर्लभ चिड़िया पायी गयी जो आधी नर और आधी मादा है। एनी लिंडसे, पाउडरमिल के बर्ड रिसर्चर हैं और उनका कहना है की ऐसी चिड़िया को गायननडोमोर्फ कहते हैं और ऐसी चिड़िया पहले 64 साल पहले देखने को मिली थी। वे कहते हैं को ऐसा अनुभव बहुत बेहतरीन होता है मानो एक यूनिकॉर्न को देखने जैसा। 24 सितम्बर को जब वे चिड़ियों को गणना कर रहे थे तब उन्हें ये मिली।
इस चिड़िया का नाम रोज-ब्रेस्टेड गूसबीक है। इसका दाहिना हिस्सा मेल और बायां हिस्सा फीमेल का है। इसके नर वाले हिस्से में गुलाबी और काले रंग के पंख हैं जबकि मादा तरफ के हिस्से में पीले और भूरे रंग के पंख हैं।
एनी का कहना है को आगे जाके पता चलेगा को ये नर को तरह बर्ताव करता है या मादा को तरह अंडे दे सकता है।

Related posts

तालिबानियों ने काबुल एयरपोर्ट के नजदीक बिना हिजाब पहने पहुंची महिलाओं को गोली मारी, अमेरिकी सैनिकों ने भी जवाबी फायरिंग की

NewsFollowUp Team

उत्तरी आइलैंड के पूर्वी तट पर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई तीव्रता

NewsFollowUp Team

6 माह बाद स्पेन में कोरोना लॉकडाउन खत्म, सड़कों पर उतरकर लोगों ने मनाया जश्न

NewsFollowUp Team